Thursday, July 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मोर्चे पर उतरे सीएम धामी, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर लिया अपडेट

उत्तराखंड में बारिश से हुई तबाही के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मोर्चे पर उतरे। सीएम सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, चमोली समेत अन्य जिलों के अधिकारियों से बारिश से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने श्रद्धालुओं के किए भोजन और दवाई आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।साथ ही बंद सड़कों को शीघ्रता से खोलने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहे।

Popular Articles