Thursday, July 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

30 किमी ट्रैकिंग कर केदारनाथ पहुंचे फिल्म अभिनेता मिलिंद सोमन

फिल्म अभिनेता व मॉडल मिलिंद सोमन पत्नी के साथ चौमासी-खाम बुग्याल-भैरवनाथ-हथनी कोल ट्रैक से 30 किमी की ट्रेकिंग कर केदारनाथ पहुंचे थे और बाबा केदार के दर्शन किए। उन्होंने केदारनाथ भ्रमण और ट्रैकिंग के फोटो, वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किए तो इसका पता चला।

उन्होंने लिखा कि यहां खड़ी चढ़ाई चढ़ते हुए जो थकान थी वह बाबा केदार के दर्शन करते ही दूर हो गई। वह यहां की सुंदरता के कायल हो गए। बीते 13 जून को फिल्म अभिनेता व मॉडल रहे मिलिंद सोमन (60) पत्नी अंकिता कोंवर के साथ कालीमठ घाटी के आखिरी गांव चौमासी पहुंचे थे। यहां उन्होंने सतेंद्र सिंह तिंदोरी के होम स्टे में रात्रि प्रवास किया।इस दौरान उन्होंने पहाड़ी व्यंजन लिंगुड़े की सब्जी, भंगजीरे की चटनी, मंडुवे की रोटी और झंगोरे की खीर का स्वाद लिया। अगले दिन वह स्थानीय युवाओं के साथ चौमासी से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। चौमासी से 10 किमी पैदल चलकर रात्रि प्रवास के लिए खाम बुग्याल पहुंचे।

Popular Articles