भूकंप प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए भारत लगातार पहल कर रहा है। अब ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार में मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) टीम तैनात की गई। सेना की 50 पैरा ब्रिगेड के कमांडर वाली टीम का शनिवार को म्यांमार के नेपीडॉ हवाई अड्डे पर म्यांमार में भारत के राजदूत, म्यांमार के रक्षा प्रमुख और नौसेना प्रमुख ने स्वागत किया। पैरा ब्रिगेड टीम के नेतृत्व में फील्ड अस्पताल के 118 सदस्यीय टीम लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराएगी। रविवार सुबह टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया। एक अधिकारी और जूनियर अधिकारी के नेतृत्व वाले दल को मांडले में तैनात किया गया। मांडले में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है। यहां पर सड़क पर ऑपरेशन थियेटर स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले दो सी-17 विमान 118 सदस्य वाले भारती सेना फील्ड अस्पताल इकाई के साथ म्यांमार पहुंचे, जिसमें महिला एवं बाल देखभाल सेवाएं भी शामिल हैं। साथ ही, 60 टन राहत सामग्री भेजी गई है। भारत से कुल पांच राहत विमान म्यांमार पहुंचे।’ ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत सी-130 विमान नेपीडॉ में उतरा, जिसमें एनडीआरएफ के 38 कर्मी और 10 टन राहत सामग्री शामिल है। सेना ने कहा कि आपदा में घायल लोगों के इलाज के लिए 60 बेड का चिकित्सा उपचार केंद्र स्थापित किया जाएगा।
म्यांमार में विनाशकारी भूकंप के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1644 तक पहुंच गया है। वहीं, 2000 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही म्यांमार में राहत और बचाव अभियान बड़े पैमाने पर जारी है। 28 मार्च को लगातार छह भूकंप के झटकों से म्यांमार थर्रा गया था। बीते दो दिनों में म्यांमार में कुल 16 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।