वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज यानी 18 जून से लंदन के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। अपने लंदन दौरे के दौरान वह ब्रिटिश समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह जोनाथन के साथ भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के कार्यान्वयन पर चर्चा करेंगे।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस यात्रा में दोनों मंत्री FTA पर बातचीत करने वाली टीमों से मिलकर अब तक हुई प्रगति का मूल्यांकन करेंगे। साथ ही समझौते को अंतिम रूप देने और कार्यान्वयन के लिए एक स्पष्ट और समयबद्ध रोडमैप तैयार करेंगे।
भारत और ब्रिटेन ने छह मई को मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के समापन की घोषणा की थी। इस समझौते का उद्देश्य भारत के चमड़ा, जूते और कपड़ों पर लगने वाला शुल्क समाप्त करना है। वहीं, भारत में ब्रिटेन की व्हिस्की और कारों जैसे उत्पादों का आयात आसान बनाना है। इस समझौते का लक्ष्य 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार को दोगुना करके 120 बिलियन अमेरिकी डॉलर करना है। इस समझौते पर अभी औपचारिक रूप से हस्ताक्षर और क्रियान्वयन होना बाकी है।
अधिकारी के अनुसार, पीयूष गोयल प्रमुख व्यापक आर्थिक प्राथमिकताओं और निवेश सुविधा पर चर्चा करने के लिए राजकोष की चांसलर रेचल रीव्स से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा, वह संस्कृति, मीडिया और खेल मामलों की मंत्री लिसा नंदी से भी अलग से मुलाकात करेंगे।
इसके अलावा, मंत्री पीयूष गोयल भारत वैश्विक मंच ( IGF) में प्रमुख सत्रों में भाग लेंगे। इनमें मुख्य मंच पूर्ण सत्र, फ्यूचर फ्रंटियर्स फोरम और ‘समझौते से कार्रवाई तक: यूके-भारत एफटीए’ शीर्षक से एक समर्पित गोलमेज सम्मेलन शामिल है। इन कार्यक्रमों में वह वैश्विक नेताओं, निवेशकों और नीति विशेषज्ञों के साथ मिलकर भारत-ब्रिटेन के आर्थिक रिश्तों और व्यापार समझौते से होने वाले बदलावों पर चर्चा करेंगे।
इसके साथ ही पीयूष गोयल शिपिंग, फिनटेक, लॉजिस्टिक्स और आधुनिक निर्माण जैसे क्षेत्रों के व्यापारिक नेताओं से भी मिल सकते हैं। बता दें कि भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार 2022-23 में 20.36 अरब डॉलर था, जो 2023-24 में बढ़कर 21.34 अरब डॉलर हो गया है।