Thursday, March 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

देहरादून में राष्ट्रपति आशियाना में बनेगा विश्वस्तरीय पार्क

राष्ट्रपति का देहरादून स्थित आशियाना विश्व स्तरीय पार्क बनेगा। 20 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 132 एकड़ के पार्क की आधारशिला रखेंगी। इसी दिन से राष्ट्रपति आशियाना आमजन के लिए खुलेगा जबकि पार्क अगले साल समर्पित किया जाएगा। बृहस्पतिवार को राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना में अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में पार्क की जानकारी साझा की गई। इस पार्क की डीपीआर तैयार की जा रही है। पार्क का पूर्ण विकास होने के बाद राष्ट्रपति 2026 में इसे जनता को समर्पित करेंगी। अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड की जनता के लिए खोला जाने वाला यह पार्क ऐतिहासिक परियोजना होगी, विश्व स्तरीय सुविधाएं, नवीन डिजाइन, टिकाऊ विशेषताएं होंगी। यह हरियाली, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा। यह पहल उत्तराखंड के लोगों के साथ नागरिकों के जुड़ाव को बढ़ाने के राष्ट्रपति के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि पार्क की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ सड़क, बिजली, पानी, यातायात, पार्किंग, संचार, सुरक्षा, शांति व्यवस्था आदि से संबंधित व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने अधिकारियों से पार्क के विकास तथा इसे और अधिक जनोपयोगी बनाने के लिए अपने सुझाव भी देने को कहा।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि पार्क को दून के लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप तैयार करने के लिए उनसे भी सुझाव लिए जाएंगे। इसमें सभी प्रबुद्धजनों के भी सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। आधिकारिक राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर एक सार्वजनिक फीडबैक फॉर्म नागरिकों को सुझाव की सुविधा देगा। फॉर्म को लिंक https://rb.nic.in/ashiana पर छह अप्रैल तक भरना है। इसके अतिरिक्त, क्यूआर कोड को स्कैन करके भी पेज तक पहुंचा जा सकेगा।

Popular Articles