विस्कोंसिन के डेमोक्रेट अटॉर्नी जनरल ने अरबपति कारोबारी एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। यह मुकदमा एलन मस्क द्वारा विस्कोंसिन के मतदाताओं को 10 लाख डॉलर इनाम देने से रोकने के लिए दायर किया गया है। एलन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर सुप्रीम कोर्ट जज के लिए मतदान कर चुके दो भाग्यशाली मतदाताओं को 10-10 लाख डॉलर देने का एलान किया था। अब अटॉर्नी जनरल जोश कोल ने डेन काउंटी सर्किट कोर्ट में मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है ताकि मस्क यह भुगतान न कर सकें। एलन मस्क ने गुरुवार को पोस्ट में लिखा था कि वे रविवार को विस्कोंसिन में रैली करेंगी और उसमें मतदान कर चुके दो भाग्यशाली लोगों को 10-10 लाख डॉलर देंगे। ये पैसे बतौर प्रोत्साहन राशि दिए जाएंगे। हालांकि मस्क की इस पोस्ट पर विवाद हो गया है। लोगों का कहना है कि मस्क का यह एलान विस्कोंसिन के मतदान कानूनों का उल्लंघन है। दरअसल विस्कोंसिन में मतदान के बदले मतदाताओं को पैसे या तोहफा देना कानूनी तौर पर प्रतिबंधित है। विवाद के बाद मस्क ने भी अपनी पोस्ट को डिलीट कर लिया है।बता दें कि विस्कोंसिन में सुप्रीम कोर्ट जज के लिए मतदान होना है। यह चुनाव तय करेगा कि विस्कोंसिन में अदालत पर वैचारिक नियंत्रण किस पार्टी का होगा। चुनाव में रूढ़िवादी उम्मीदवार ब्रैड शिमेल और उदारवादी सूसन क्राफोर्ड के बीच है। शिमेल का समर्थन राष्ट्रपति ट्रंप कर रहे हैं और क्राफोर्ड के समर्थन में पूर्व राष्ट्रपति और डेमोक्रेट नेता बराक ओबामा हैं। यही वजह है कि विस्कोंसिन के चुनाव पर पूरे देश की निगाहें हैं। सरकार के गर्भपात कानून, मतदान कानून और 2028 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लाए गए प्रस्तावों के लिहाज से ये चुनाव अहम है।