सरकार ने शनिवार की देर रात सात पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह चौहान को अपर आयुक्त गढ़वाल के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा, अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह को अपर आयुक्त आबकारी, अपर नगर आयुक्त देहरादून नगर निगम बीर सिंह बुदियाल को अपर सचिव समाज कल्याण बनाया गया। एडीएम चंपावत हेमंत कुमार वर्मा को अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून, एडीएम प्रशासन हरिद्वार जयवर्द्धन शर्मा को एडीएम चंपावत और डिप्टी कलेक्टर चंपावत रिंकू बिष्ट को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा के पद पर तैनात करने के आदेश जारी किए हैं। एमडीडीए में तैनात किए गए मोहन सिंह बर्निया से अपर आयुक्त आबकारी का जिम्मा हटा दिया गया है।