Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

राजधानी की 930 किमी बिजली लाइन नए साल में की जाएगी भूमिगत

नए साल में राजधानी की 930 किमी बिजली लाइन भूमिगत कर दी जाएगी। इसके लिए यूपीसीएल ने तीन लॉट में काम बांटकर तेजी से शुरू कर दिया है। एडीबी की परियोजना के तहत यह काम किया जा रहा है। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एडीबी की योजना से बिजली लाइन को भूमिगत करने का काम तेजी से किया जा रहा है। योजना के तहत देहरादून शहर में 33 केवी की 92 किमी, 11 केवी की 230 किमी और एलटी की करीब 608 किमी लाइनों को भूमिगत किया जा रहा है। इस पूरे काम को तीन लॉट में बांटा गया है। सभी लॉटों के क्षेत्रीय दलों ने सर्वे एवं संयुक्त सर्वे के कार्य पूरे कर लिए हैं। रोड कटिंग की अनुमति लेकर बिजली लाइनों को भूमिगत करने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। मुख्य मार्गों में आपातकालीन स्थानों जैसे कोरोनेशन अस्पताल, दून अस्पताल, महंत इंदिरेश अस्पताल, आईएमए ब्लड बैंक और कैलाश अस्पताल आदि के पास भी भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है।

Popular Articles