राहुल गांधी ने मणिपुर के थौबल से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत कर दी है l यात्रा के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गाँधी ने हाल ही में हुए दंगों का ज़िक्र किया और कहा कि मणिपुर में भाई-बहन, माता-पिता आंखों के सामने मरे और आज तक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मणिपुर में आपके आंसू पोछने, गले मिलने नहीं आए। ये बेहद शर्म की बात है।
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राहुल गाँधी के सुर से सुर मिलाये और कहा मोदी जी समंदर में सैर करने जाते हैं, राम-राम जपते हैं लेकिन मणिपुर नहीं आते। उनके मुंह में राम और बगल में छुरी है। राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों को कवर करेगी। इसमें राहुल 6700 किमी का सफर तय करेंगे। यात्रा 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी। इस मौके पर अशोक गहलोत, सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा और राजीव शुक्ला जैसे कई सीनियर नेता मणिपुर पहुंचे।