नारायणबगड़ विकासखंड के गड़सीर गांव की एक महिला की घास लेने के दौरान चट्टान से गिरकर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची डीडीआरएफ टीम ने गहरी खाई से महिला के शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, गड़सीर गांव की 36 वर्षीय कृष्णा देवी, पत्नी मनवीर सिंह, सोमवार को गांव की अन्य महिलाओं के साथ पास के पटोरी जंगल में घास काटने गई थीं। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गईं।
साथ मौजूद महिलाओं ने घटना की सूचना तत्काल गांव में दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस और डीडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला का शव बरामद कर लिया गया।
मौके पर पहुंचे एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेजा गया है। प्रशासन ने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाएं आज भी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए खतरनाक ढलानों और दुर्गम इलाकों में घास लेने जाती हैं, जो अक्सर जानलेवा साबित होता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षित चारा उपलब्ध कराने की मांग भी दोहराई है।