प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले के लिए रेलवे ने पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का एलान किया है। महाकुंभ मेला अवधि में अलग-अलग तिथियों में पंजाब के भठिंडा, अमृतसर, फिरोजपुर, हिमाचल प्रदेश के अम्ब अंदौरा, उत्तराखंड के देहरादून और देश की राजधानी दिल्ली से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी की है। अलग-अलग तिथियों में इन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक होगा। खास बात यह है कि इन सभी ट्रेनों का संचालन वाया मुरादाबाद, बरेेली, लखनऊ के रास्ते होगा।पंजाब के भठिंडा से गाड़ी नंबर 04526 की रवानगी 19, 22, 25 जनवरी एवं 08, 18 एवं 22 फरवरी की सुबह 4.30 बजे चलकर अंबाला, यमुनानगर जगाधरी, रूड़की, मुरादाबाद, बरेली आदि स्टेशन रुकते हुए रात 11.55 बजे फाफामऊ पहुंचेंगी। फाफामऊ से इसकी रवानगी 20, 23, 26 जनवरी, 09, 19 और 23 फरवरी की सुबह 6.30 बजे होगी जो रात 1.10 बजे भठिंडा पहुंच जाएगी। इसी तरह हिमाचल के अम्ब अंदौरा से 04528 की रवानगी 17, 20, 25 जनवरी, 09, 15 एवं 23 फरवरी की रात 10.05 बजे चलकर अगले दिन शाम 6.00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। फाफामऊ से 04527 का संचालन 18, 21, 26 जनवरी, 10, 16 एवं 24 फरवरी की रात 10.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 5.50 बजे अम्ब अंदौरा पहुंच जाएगी।वहीं देहरादून से 04316 की रवानगी 18, 21, 24 जनवरी, 09, 16, 23 फरवरी की सुबह 8.10 बजे होगी। ट्रेन उसी दिन रात 11.50 बजे ट्रेन फाफामऊ पहुंच जाएगी। फाफामऊ से 04315 का संचालन 19, 22, 25 जनवरी, 10, 17 एवं 24 फरवरी की सुबह 6.30 बजे होगा जो रात 9.30 बजे देहरादून पहुंच जाएगी। दिल्ली से 04066 की रवानगी 10, 18, 22, 31 जनवरी, 08, 16, 27 फरवरी की रात 11.25 बजे होगी जो अगले दिन दोपहर 2.15 बजे फाफामऊ एवं यहां से 04065 की रवागनी रात 11.30 बजे 11, 19, 23 जनवरी, 01, 09, 17 एवं 28 फरवरी को होगी।