शिक्षकों को मिल सकती है गृह जनपद में तैनाती
शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक एलटी की तर्ज पर प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों को भी पूरे सेवाकाल में एक बार गृह जिले में तैनाती का मौका मिल सकता है। शिक्षा निदेशालय की ओर से इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस संबंध में निर्देश दिया है।प्रदेश के सरकारी प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों का जिला कैडर है। वर्तमान व्यवस्था के तहत इन शिक्षकों के जिले में ही एक से दूसरे विद्यालय में तबादले किए जा सकते हैं।जबकि सहायक अध्यापक एलटी का मंडल कैडर है, सरकार ने इन शिक्षकों को पूरे सेवाकाल में एक बार मंडल परिवर्तन का मौका दिया है। अब इसी तर्ज पर प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों ने भी पूरे सेवाकाल में एक बार गृह जिले में तैनाती दिए जाने की मांग की हैं।मामले को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान से मिला। शिक्षा महानिदेशक ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को निर्देश दिया कि प्रारंभिक और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को सेवाकाल में एक बार अपने गृह जिले में तबादले का मौका दिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।विद्यालयों के कोटिकरण को लेकर विसंगति को दूर किया जाएगा। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने मामले में शिक्षा निदेशक को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह भी निर्देश दिया गया है कि पदोन्नति पर होने वाले तबादले में एकल अभिभावकों को छूट के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।