‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से पहले महाराष्ट्रा में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है l मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है l उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैंl इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा है कि राहुल गाँधी को ‘न्याय यात्रा’ निकालने से पहले अपनी पार्टी के नेताओं के साथ पहले न्याय करना चाहिए l बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में कहा “ राहुल गांधी को पहले अपनी पार्टी के नेताओं के साथ न्याय करना चाहिएl न्याय यात्रा बाद मेंl”
वहीँ मिलिंद देवड़ा ने अपने इस्तेफी की घोषणा के समय कहा, “आज मेरी राजनितिक यात्रा में एक मह्त्रव्पूर्ण अध्धाय का समापन हुआ l मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदयस्ता से अपना इस्तीफा दे दिया हैl इसके साथ ही पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है l मैं वर्षो से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूँ l”
बीजेपी भी इस मौके को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है l बीजेपी के राष्ट्री प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा की “राहुल गाँधी को कांग्रेस के उन नेताओं को न्याय देना चाहिए जो एक-एक करके पार्टी छोड़ रहें हैं l कांग्रेस जोड़ों यात्रा होनी चाहिए क्योंकि उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक कांग्रेस के नेता एक दुसरे से लड़ रहें हैं और पार्टी छोड़ रहें हैं l राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिभा-मुक्त शेत्र बन गई है l”