मालदीव में संसदीय चुनावों से पहले विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ 2018 के भ्रष्टाचार की लीक रिपोर्ट के बाद जांच और उन पर महाभियोग चलाने की मांग की है। हालांकि, इन आरोपों को मुइज्जू ने खारिज कर दिया है। मुख्य विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) और मुइज्जू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) के बीच आरोप-प्रत्यारोप से माहौल बहुत बिगड़ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 अप्रैल को होने वाले संसदीय (मजलिस) चुनाव में 93 सीटों के लिए कुल 368 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। राजनीतिक तूफान एक गुमनाम हैंडल ‘हसन कुरुसी’ के सोशल मीडिया पर मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण और मालदीव पुलिस सेवा की वित्तीय खुफिया इकाई की ओर से तैयार खुफिया रिपोर्टें लीक करने से शुरू हुआ। इसमें मुइज्जू के खाते में पैसे जाने का दावा किया गया है।