अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम को लेकर दावे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप 25 बार यह कह चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम कराया, लेकिन पीएम मोदी अब तक इस पर एक शब्द नहीं बोले हैं।
“दाल में कुछ काला है”: राहुल गांधी
संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “अगर ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने संघर्ष विराम कराया और प्रधानमंत्री कुछ नहीं कह रहे हैं, तो जरूर दाल में कुछ काला है।”
उन्होंने सवाल उठाया कि “ट्रंप को संघर्ष विराम कराने का अधिकार किसने दिया?” और दावा किया कि “यह सच्चाई है, जिसे प्रधानमंत्री छिपा नहीं सकते। पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने हस्तक्षेप किया था।”
ऑपरेशन सिंदूर और विदेश नीति पर भी सवाल
राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार के रुख पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “सरकार कहती है कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है, दूसरी तरफ कहती है कि जीत हासिल हो चुकी है। यह भ्रम क्यों? या तो ऑपरेशन खत्म हुआ है या नहीं।”
उन्होंने ट्रंप के उस कथित बयान का हवाला भी दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि “उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया।” राहुल गांधी के अनुसार, यह बात ट्रंप 25 बार कह चुके हैं।
“विदेश नीति को किया बर्बाद”
राहुल गांधी ने सरकार पर भारत की विदेश नीति को नष्ट करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, “किसी देश ने हमारा समर्थन नहीं किया है। यह हमारी कूटनीतिक विफलता है।”