भाजपा लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक से कर देगी। सीईसी की पहली बैठक में पार्टी पहले बीते चुनाव में हारी हुई सीटों पर उम्मीदवार तय करेगी। हालांकि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कुछ दूसरे दिग्गजों की उम्मीदवारी पर भी मुहर लग जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के पटल पर संबोधित करते हुए इस बार पार्टी के लिए 370 और पार्टी की अगुवाई के लिए चार सौ से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पीएम ने पार्टी को ‘ज्ञान’ (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी) को साधने का मंत्र दिया है। अब तक की रणनीति के मुताबिक सीईसी की बैठक में पार्टी कम से कम सौ सीटों पर उम्मीदवार तय कर लेगी। संभवत: ऐसी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा बैठक के बाद की जा सकती है। पहली सूची में हारी हुई सीटों के इतर प्रधानमंंत्री सहित कुछ और दिग्गज नेताओं के नाम शामिल किए जाने की योजना है।