गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध के 100 दिन पूरे होने पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार रात फलस्तीनी आतंकवादी समूह को नीस्त-नाबूद होने तक लड़ाई जारी रखने की अपनी बात दोहराई है ।
वहीं, इजरायल रक्षा बलों ने कहा कि सैनिकों ने इजरायल पर रॉकेट दागने के लिए हमास द्वारा इस्तेमाल किए गए लॉन्च पिट को नष्ट कर दिया है। नेतन्याहू ने कहा, ‘आज, हम युद्ध के 100 दिन पूरे कर रहे हैं, उस भयानक दिन के 100 दिन, जिस दिन हमारे नागरिकों का नरसंहार किया गया और उन्हें बंधक बना लिया गया।
नेतन्याहू ने कहा, ‘हम अंत तक युद्ध जारी रखेंगे। जब तक कि पूरी जीत न हो जाए, जब तक हम अपने सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते। हमास को खत्म करना, हमारे सभी बंधकों को वापस लौटाना और यह सुनिश्चित करना कि गाजा कभी भी इजरायल के लिए खतरा नहीं बनेगा।’