एनसीसी में बालिका कैडेटों की संख्याओं में 40% की हुई वृद्धि
नेशनल कैडेट कोर एनसीसी में इन दिनों बालिका कैडेटों की संख्याओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। मामले में एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि एनसीसी में बालिका कैडेटों की संख्या अब बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई है और भविष्य में इसके विस्तार के लिए योजना बनाई जा रही है। एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने दिल्ली छावनी में चल रहे एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर के दौरान इस बारे में जानकारी दी। इस शिविर में 30 दिसंबर से शुरू होकर एक महीने तक 2,361 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 917 बालिका कैडेट शामिल हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। बता दें कि शिविर में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर से भी कैडेट शामिल हैं, और 18 मित्र देशों के 135 कैडेट भी इसमें भाग ले रहे हैं। इस साल एक नई प्रतियोगिता श्रेणी विचार और नवाचार भी जोड़ी गई है। महानिदेशक सिंह ने बताया कि एनसीसी की स्वीकृत संख्या 20 लाख है, जबकि वर्तमान में यह संख्या 17 लाख है। बालिका कैडेटों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि एनसीसी का विस्तार पहले ही जम्मू-कश्मीर में किया जा चुका है और अगले कुछ वर्षों में पूरे देश में तीन लाख और कैडेटों को शामिल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के लिए चार बैंड चुने गए हैं, जिनमें से दो बैंड पूरी तरह से बालिकाओं के होंगे। एनसीसी कैडेटों को इस शिविर में प्रशिक्षण, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक सेवा के अवसर मिल रहे हैं। जहां डीजी एनसीसी ने हाल ही में केरल में कुछ कैडेटों के भोजन विषाक्तता के मामले पर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी कैडेट अब स्वस्थ हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि अगले साल से एनसीसी के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाएगा, जिसमें स्टार्ट-अप और ड्रोन प्रशिक्षण को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, एनसीसी कैडेट आगामी महाकुंभ में स्वयंसेवक के रूप में भी मदद करेंगे। एनसीसी ने इस साल कई पर्वतारोहण अभियानों का आयोजन भी किया है और अगले साल माउंट एवरेस्ट पर अभियान की योजना बनाई है।