Wednesday, July 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

इमरान खान के बेटों से मिले ट्रंप के विशेष दूत, कहा – आप अकेले नहीं, दुनिया के करोड़ों लोग राजनीतिक प्रताड़ना से परेशान

वॉशिंगटन/कैलिफोर्निया। अमेरिका के पूर्व राजनयिक और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत रिचर्ड ग्रेनेल ने मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान के बेटों सुलैमान ईसा और कासिम खान से कैलिफोर्निया में मुलाकात की। उन्होंने इस भेंट को प्रतीकात्मक समर्थन के तौर पर प्रस्तुत करते हुए इमरान की गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रताड़ना बताया और उनकी रिहाई की पुरजोर मांग की।

आप अकेले नहीं हैं” – ग्रेनेल

रिचर्ड ग्रेनेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर सुलैमान और कासिम के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा:

कैलिफोर्निया में स्वागत है मेरे दोस्तों। आज आपके साथ समय बिताकर अच्छा लगा। आप मजबूत बने रहें। दुनियाभर में ऐसे लाखों लोग हैं, जो इस राजनीतिक प्रताड़ना से तंग आ चुके हैं। आप अकेले नहीं हैं।”

यह बयान ऐसे समय में आया है जब पीटीआई और मानवाधिकार कार्यकर्ता लगातार इमरान खान की जेल की स्थिति को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इमरान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।

 

पहले भी कर चुके हैं इमरान का समर्थन

यह पहला मौका नहीं है जब ग्रेनेल ने इमरान खान का समर्थन किया हो। ट्रंप के चुनावी अभियान के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था:

“जब इमरान खान प्रधानमंत्री थे, तब अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते मजबूत थे। वे एक ‘आउटसाइडर’ हैं, बिल्कुल ट्रंप की तरह – सीधे बोलने वाले और साधारण सोच रखने वाले।”

उन्होंने यह भी कहा था कि इमरान और ट्रंप दोनों पर ही सत्ता पक्ष ने भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाकर उन्हें निशाना बनाया है

 

जेल में बदहाल हैं इमरान, पीटीआई ने जताई चिंता

पीटीआई के केंद्रीय सूचना सचिव शेख वकास अकरम ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इमरान खान को डेथ सेल’ में रखा गया है, जहां न किताबें हैं, न टीवी, न ही अखबार। उन्होंने आरोप लगाया कि

“पूर्व प्रधानमंत्री होने के बावजूद उन्हें न तो उनका दर्जा मिला, न ही आम कैदी जैसी बुनियादी सुविधाएं। यह गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन है।”

उन्होंने चेताया कि यह स्थिति पाकिस्तान को संविधानिक और मानवीय संकट की ओर धकेल सकती है।

Popular Articles