स्वर्गीय श्री वेद प्रकाश गुप्ता स्मृति इंटरस्कूल खेल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ बीएलएम अकादमी में
हुआ, जिसके अन्तर्गत आज बैडमिंटन एवं टेनिस प्रतियोगिता शुरू हुई और चेस प्रतियोगिता 28 मई से शुरू
होगी।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में हल्द्वानी के विभिन्न स्कूलों के 140 खिलाड़ियों ने जिनमें शिवालिक
इंटरनेशनल, दीक्षित इंटरनेशनल, ऑरम द ग्लोबल, इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल, आर्यमान विक्रम बिड़ला,
एआरपी, सेंट थेरेसा, गुरुकुल इंटरनेशनल, शेमफोर्ड, एवरग्रीन, इम्मोर्टल, डीपीएस और निमोनिक शामिल हैं ने
भाग लिया साथ ही टैनिस प्रतियोगिता में जिला ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग
किया।
उद् घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. समीर वर्मा, अध्यक्ष, जिला टेनिस एसोसिएशन नैनीताल ने कहा कि
विद्यार्थी जीवन में खेल महत्वपूर्ण हैं और इस तरह के आयोजन से भविष्य में नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा
दिखाने का अवसर मिलेगा। विशिष्ट अतिथि श्री हेम चंद्र पांडे, सचिव, जिला टेनिस एसोसिएशन नैनीताल ने
सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
टेनिस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री राजेश कुमार ने निभाई, जबकि खेल विभाग के विभिन्न सदस्यों
हर्ष गोयल, निश्चल जोशी, संजय सजवाण, दिनेश जोशी, रंजना बोरा और वंदना नेगी ने सहयोग किया।इस
अवसर पर सभी अतिथियों एवं बी एल एम अकादमी की प्रधानाचार्या डॉ. गायत्री कंवर, उपप्रधानाचर्या
संगीता माथुर एवं जूनियर समन्वयक यास्मिन अली ने सभी खिलाड़ियों से परिचय कर उन्हें शुभकामनाएं
प्रेषित करी।
टेनिस अंडर 15 बालक वर्ग में अक्षय बंसल विजेता एवं रेवंत बाटला उपविजेता रहे साथ ही अंडर 18 के
फाइनल में आयुष जोशी एवं अक्षय बंसल ने प्रवेश करा, बालिका वर्ग अनाहिता, शिवगून और अर्शप्रीत ने
प्रतिभाग करा।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच कल खेले जाएंगे। जिला टेनिस एसोसिएशन नैनीताल
सहयोग से टेनिस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। आयोजन का संचालन राज चौहान एवं हेमंत
जोशी ने किया।
स्वर्गीय श्री वेद प्रकाश गुप्ता स्मृति इंटरस्कूल खेल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ
