Saturday, March 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सूट न पहनने पर नाराज ट्रंप का जेलेंस्की ने बनाया मजाक

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक पुरुस्कार समारोह के दौरान व्हाइट हाउस में सूट नहीं पहनने पर ट्रंप की नाराजगी का मजाक बनाया है। उन्होंने अपने कोर्ट नहीं पहनने को लेकर कहा कि क्षमा करें, मैं सूट में नहीं हूं। जेलेंस्की ने मजाक के अंदाज में मुस्कुराते हुए यह बात कही। बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान भी जेलेंस्की ने काले रंग का टी-शर्ट पहना था। जेलेंस्की की ये मुलाकात कई दिनों तक चर्चा का विषय रहा, क्योंकि ट्रंप और जेलेंस्की के बीच युद्ध विराम को लेकर तीखी बहस छिड़ गई थी।     बता दें कि फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद, जेलेंस्की ने सूट पहनने की बजाय सैन्य शैली की टी-शर्ट और आरामदायक कपड़े पहनने शुरू कर दिए थे, जिससे यह साफ दिखता है कि उनका देश युद्ध में है। उनका यह तरीका उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता है, और उनकी टीम भी उनका अनुसरण करती है।रविवार को ओवल ऑफिस में एक बैठक के दौरान एक रिपोर्टर ने मजाक करते हुए जेलेंस्की से पूछा कि उन्होंने सूट क्यों नहीं पहना। जेलेंस्की ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं सूट युद्ध खत्म होने के बाद पहनूंगा।  गौरतलब है कि जेलेंस्की और ट्रंप की तीखी मुलाकात को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बिना सूट के आने से नाराज हुए थे, क्योंकि उनके सलाहकारों ने जेलेंस्की को सूट पहनने की सलाह दी थी, जो अधिक सम्मानजनक माना जाता। जब ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह पूरी तरह से तैयार हैं, तो ट्रंप ने व्यंग्य किया और फिर उन पर तीखे हमले किए।

वहीं मामले में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुए तीखी बहस पर प्रतिक्रिया दी। पेसकोव ने कहा कि वह इस तरह की कड़ी और अपमानजनक रणनीतियों को देखकर हैरान हैं। उन्होंने कहा कि पुराने समय में अगर कोई नेता या शासक ऐसा करता, तो उसे या तो मार दिया जाता या फिर जेल में डाल दिया जाता। पेसकोव ने यह भी कहा कि ऐसा हालात मध्यकाल तक में भी नहीं देखे गए थे, यानी यह स्थिति बहुत ही असामान्य और गंभीर थी।

Popular Articles