बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वहां की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस पर ‘देश को अमेरिका को बेचने’ का आरोप लगाया। हसीना ने अपनी अवामी लीग पार्टी पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध की निंदा करते हुए इसे असांविधानिक बताया। एक ऑडियो संदेश में बांग्लादेश की अपदस्थ नेता ने कहा कि यूनुस ने ‘आतंकवादियों’ की मदद से बांग्लादेश सरकार पर कब्जा किया। हसीना का यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ है जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि यूनुस ने दिसंबर में बांग्लादेश में होने वाले आम चुनावों के लिए सेना के आह्वान के बाद इस्तीफा देने की धमकी दी है। नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को 7 अगस्त 2024 को अंतरिम सरकार का अंतरिम नेता नियुक्त किया गया था। उससे पूर्व सरकार के खिलाफ छात्रों के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री हसीना को इस्तीफा देकर बांग्लादेश से भागना पड़ा था। हसीना ने कहा, मेरे पिता सेंट मार्टिन द्वीप को लेकर अमेरिका की मांगों से सहमत नहीं थे। इसके लिए उन्हें अपनी जान देनी पड़ी और यही मेरी नियति थी, क्योंकि मैंने सत्ता में बने रहने के लिए देश को बेचने के बारे में कभी नहीं सोचा था।