भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं। गोयल ने अबूधाधी में कहा कि भारत निष्पक्षता और न्याय के सिद्धांत पर कायम है। भारत यह सुनिश्चित करना चाहता है कि डब्ल्यूटीओ में लिए गए भारत के किसानों और मछुआरों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिए गए हों। हमें सुनिश्चत करेंगे कि हमारा काम सही तरीके से हो। बता दें, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 26 फरवरी से अबू धाबी में जारी है, जिसमें वाणिज्य मंत्री भी शामिल हुए। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि डब्ल्यूटीओ को सबसे पहले विश्वास निर्माण को लेकर बात करनी चाहिए कि डब्ल्यूटीओ जो कहता है, वही लागू करता है और अगर कोई डब्ल्यूटीओ का नियम तोड़ता है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है। भारत की मांग है कि अपीलीय निकाय को बहाल किया जाए, जिससे डब्ल्यूटीओ के प्रस्ताव अगर पूरे न हो तो निकाय के समक्ष अपनी बात रखी जाए।