नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए देशभर में बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने पांच राज्यों में एक साथ 21 ठिकानों पर छापेमारी की, जिनका संबंध भारत विरोधी जिहादी गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। जांच में सामने आया है कि कुछ आतंकी संगठन भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने की साजिश रच रहे थे और इसके लिए विदेशी नेटवर्क से मदद भी हासिल कर रहे थे।
एनआईए के सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क के तार पाकिस्तान और मध्य एशियाई देशों में सक्रिय संगठनों से जुड़े पाए गए हैं। संदिग्धों पर आरोप है कि वे सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड एप्स के जरिए युवाओं को बरगलाकर कट्टरपंथ की ओर धकेल रहे थे। साथ ही उन्हें आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन और तकनीकी सहयोग भी उपलब्ध कराया जा रहा था।
छापेमारी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और महाराष्ट्र में की गई। इस दौरान एजेंसी ने बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण, संदिग्ध दस्तावेज और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एनआईए अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई एक व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश के भीतर छिपे आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त करना है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये संगठन युवाओं को ट्रेनिंग कैंप भेजने और भारत में आतंकी हमलों की योजना बना रहे थे।
गृह मंत्रालय ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता करार देते हुए कहा है कि सरकार देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं। वहीं सुरक्षा एजेंसियां सतर्क कर दी गई हैं और सीमावर्ती राज्यों में खुफिया निगरानी और मजबूत की जा रही है।
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एनआईए और भी गिरफ्तारियां कर सकती है और पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सकता है।