उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को आने वाले महीने में बिजली बिल में राहत मिलने जा रही है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) के तहत 81 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट देने का ऐलान किया है।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि इस बार उपभोक्ताओं को कुल 112 करोड़ रुपये की राहत दी जाएगी, जो अगले माह के बिजली बिलों में समायोजित की जाएगी। इससे उपभोक्ताओं के मासिक बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी।
यूपीसीएल बाजार से हर माह बिजली खरीदता है, जिसकी लागत में बदलाव के आधार पर उपभोक्ताओं से वसूली की जाती है। अगर बिजली की खरीद नियामक आयोग द्वारा तय दरों से अधिक कीमत पर होती है, तो उस अंतर की वसूली उपभोक्ताओं से की जाती है। वहीं अगर बिजली कम दर पर खरीदी जाती है, तो उसी अनुपात में उपभोक्ताओं को छूट दी जाती है।
इस योजना के तहत मई माह में भी उपभोक्ताओं को 89 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट दी गई थी।
यह छूट सभी श्रेणियों के बिजली उपभोक्ताओं पर लागू होगी, जिससे लाखों ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा। ऊर्जा विभाग का मानना है कि इससे आम जनता की जेब पर पड़ने वाला बोझ कुछ हद तक कम होगा।