Sunday, April 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पाकिस्तान में वायुसेना का विमान हादसे का शिकार, तकनीकी खराबी के बाद हुआ विस्फोट

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में वायुसेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। वायुसेना के प्रशिक्षण विमान में तकनीकी खराबी के बाद विस्फोट हुआ। इसके बाद विमान एक खेत में जा गिरा। सेना ने बताया विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अफसरों ने बताया कि पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) का प्रशिक्षण विमान मिराज वी आरओएसई मंगलवार को लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में वेहारी जिले के उपनगरीय क्षेत्र रत्ता टिब्बा के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने वेहारी शहर के पास थिंगी हवाई अड्डे से नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण एक तेल डिपो के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

अधिकारी ने बताया कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं क्योंकि वे विमान से बाहर निकलने में सफल रहे। दोनों को पास के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इसमें न तो कोई हताहत हुआ और न ही किसी इमारत को कोई नुकसान पहुंचा। लोगों ने बताया कि उन्होंने एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी। इसके बाद खेत में धुएं का गुबार छा गया। बचाव दल 1122, सैन्य और पुलिस कर्मी तथा बचावकर्मी मौके पर पहुंचे। 

मिराज वी आरओएसई फ्रांसीसी मिराज 5 का बेहतर संस्करण है, जो 1970 के दशक से पाकिस्तान वायु सेना के साथ सेवा में है। रेट्रोफिट ऑफ स्ट्राइक एलिमेंट (आरओएसई) कार्यक्रम ने इसके एवियोनिक्स और रडार को बेहतर बनाया। इससे इसकी सटीकता और लड़ाकू क्षमताओं में सुधार हुआ। अपनी उम्र के बावजूद यह पीएएफ के बेड़े का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है।

Popular Articles