Wednesday, September 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नेपाल अशांति: पोखरा में फंसी भारतीय महिला ने लगाई मदद की गुहार

“मेरा होटल जला दिया गया, लोग लाठियां लेकर मेरे पीछे दौड़े” – उपासना गिल

काठमांडू/नई दिल्ली। नेपाल में चल रहे Gen Z विरोध प्रदर्शनों के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अशांति की इसी लहर में एक भारतीय महिला उपासना गिल भी फंस गईं। पोखरा से सामने आए एक वीडियो में उपासना ने भारत सरकार और भारतीय दूतावास से तत्काल मदद की गुहार लगाई है।

होटल में लगाई गई आग, जान बचाकर भागीं

वीडियो में उपासना गिल ने दावा किया कि जिस होटल में वह ठहरी थीं, प्रदर्शनकारियों ने उसमें आग लगा दी। उनका सारा सामान वहीं जलकर खाक हो गया। उपासना बताती हैं, “मैं उस समय स्पा में थी और अचानक बड़ी-बड़ी लाठियां लिए लोग मेरे पीछे दौड़ने लगे। मैंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।”

वॉलीबॉल लीग की मेजबानी के लिए गई थीं नेपाल

उपासना गिल ने बताया कि वह पोखरा में एक वॉलीबॉल लीग की मेजबानी के सिलसिले में गई थीं। लेकिन अचानक भड़के विरोध-प्रदर्शनों ने उनकी जिंदगी को खतरे में डाल दिया। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, “मेरा नाम उपासना गिल है और मैं यह वीडियो प्रफुल्ल गर्ग को भेज रही हूं। मैं भारतीय दूतावास और भारत सरकार से अनुरोध करती हूं कि कृपया हमारी मदद करें। जो भी हमारी मदद कर सकते हैं, कृपया करें। मैं नेपाल के पोखरा में फंसी हुई हूं।”

बढ़ रहा है पर्यटकों का डर

नेपाल में हालिया प्रदर्शनों ने वहां मौजूद पर्यटकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। जगह-जगह हो रही तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं से विदेशी और भारतीय नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

भारत सरकार अलर्ट

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय दूतावास लगातार संपर्क साध रहा है। अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू अभियान भी चलाया जाएगा।

फिलहाल, नेपाल के हालात गंभीर बने हुए हैं और वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

 

Popular Articles