ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से आए तीन दोस्तों में से एक युवक निर्माणाधीन पुल के अधूरे हिस्से पर चढ़ गया और संतुलन बिगड़ने से गंगा नदी में गिर गया। हादसे के बाद से युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ (SDRF) की टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अपने दो दोस्तों के साथ लक्ष्मण झूला घूमने आया था। तीनों बजरंग सेतु की ओर गए, जहां वह सेल्फी लेने के लिए निर्माणाधीन हिस्से पर चढ़ गया। उसी दौरान फिसलकर वह नीचे नदी में जा गिरा। बताया गया कि जिस स्थान पर वह खड़ा था, वहां कांच (ग्लास पैनल) का काम अभी पूरा नहीं हुआ था।
पर्यटकों की लापरवाही और प्रशासन की चुनौतियां
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, लगातार चेतावनियों और रोक-टोक के बावजूद पर्यटकों का निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर आना-जाना जारी था। प्रशासन द्वारा कई बार वहां अवरोधक लगाए जाने के बावजूद लोग नियमों की अनदेखी कर अंदर पहुंच जाते थे। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने बताया कि पर्यटकों की भीड़ और अव्यवस्था के कारण कार्य में बार-बार बाधा आती रही।
एक मजदूर ने बताया कि “कई पर्यटक न केवल रोकने पर झगड़ने लगते थे, बल्कि कुछ तो खुद को वीआईपी बताकर अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी भी देते थे।” दशहरे के दिन तो भीड़ ने सुरक्षा के लिए लगाए गए टीन शेड तक तोड़ दिए थे।
निर्माण एजेंसी ने मांगा नियंत्रित प्रवेश
निर्माण कार्य देख रही एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि सेतु का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। ऐसे में प्रशासन को पर्यटकों के लिए निश्चित समय तय कर प्रवेश नियंत्रित करना चाहिए, ताकि कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके और इस तरह की दुर्घटनाएं दोबारा न हों।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बजरंग सेतु ऋषिकेश का नया आकर्षण बन गया है, लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने से पहले इस पर भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पुल के पूरे होने तक यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए और पर्यटकों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
फिलहाल एसडीआरएफ की टीम गंगा में लापता युवक की तलाश में जुटी है। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे निर्माणाधीन स्थलों पर न जाएं और सुरक्षा नियमों का पालन करें।
निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा युवक, SDRF की टीम कर रही तलाश


