राजधानी में गुलदार की वजह से आम नागरिकों के लिए टेंशन बनी हुई है l
इसे पकडने के लिए शहर में 40 CCTV कैमरे लगाये गए हैं l इसके साथ ही वन विभाग और पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं. बुधवार को वन विभाग ने करीब 8 घंटे तक 30 हेक्टेयर जंगल को खंगाला , लेकिन गुलदार हाथ में नहीं आया l
हम आपको यहाँ बता दें कि 27 दिसम्बर को एक गुलदार ने चार साल के एक मासूम का शिकार किया था l उसके बाद फिर घर के बहार खेलते हुए छोटे बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया l इन घटनाओं के बाद लगातार इस गुलदार की तलाश की जा रही है l