Monday, February 3, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ट्रंप के फैसले पर कनाडा का भी मुंहतोड़ जवाब

अमेरिका द्वारा कनाडा के उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के एक दिन बाद ही कनाडा की सरकार ने भी पलटवार किया है। कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लीब्लांक ने रविवार को अमेरिका के उन उत्पादों की सूची जारी कर दी, जिन पर कनाडा की सरकार टैरिफ लगाने जा रही है। कनाडा द्वारा अमेरिका से आने वाले करीब 30 अरब डॉलर कीमत के उत्पादों पर टैरिफ लगाया जाएगा। इन उत्पादों की सूची में अमेरिका में बनने वाली शराब, घरेलू सामान, औजार, हथियार, डेयरी उत्पाद, फल, सब्जियां, कपड़े आदि चीजे हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आने वाले उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है। साथ ही अमेरिका ने चीन से आने वाले सामान पर भी 10 प्रतिशत कर लगाने का एलान किया है। कनाडा में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाए जाने के सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ‘हम इसे लेकर लड़ाई नहीं चाहते हैं, लेकिन हम इसे हारने वाले भी नहीं हैं।’ फ्रीलैंड ने टैरिफ युद्ध को खराब बताया और कहा कि इससे सभी को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिकी लोगों को काफी परेशानी होगी क्योंकि वे कई प्रमुख चीजों के लिए कनाडा पर निर्भर हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको पर टैरिफ लगाने के फैसले पर कहा था कि इससे लोगों को कुछ परेशानी जरूर होगी, लेकिन हमें ये परेशानी उठानी होगी क्योंकि इससे अमेरिका को फायदा होगा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार को ही कह दिया था कि अगर अमेरिका, कनाडा के उत्पादों पर टैरिफ लगाएगा तो कनाडा भी इसके जवाब में अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाएगा। जैसे ही अमेरिका ने टैरिफ लगाने का एलान किया तो कनाडा की सरकार ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए कई अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगा दिया है।

वहीं चीन ने ट्रंप सरकार के उसके उत्पादों पर कर लगाने के फैसले की आलोचना की है और अमेरिकी सरकार के फैसले के खिलाफ वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में अपील करने की बात कही है। मैक्सिको की सरकार ने भी अमेरिका के उत्पादों पर जवाबी टैरिफ लगाने का एलान किया है।

Popular Articles