Friday, June 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

चरमपंथी है आसिम मुनीर, उसकी सोच…’ पाकिस्तान के सेना प्रमुख पर फूटा विदेश मंत्री जयशंकर का गुस्सा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोल रही है। भारत की ओर से दुनिया के कई सबूत किए जा चुके हैं, जिसमें देखा गया है कि पाकिस्तानी सेना और आतंकवाद के रिश्ते कितने मजबूत हैं। दरअसल, आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तान सेना के अधिकारी शामिल हुए थे, जिसकी तस्वीरें दुनिया ने देखा।
इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को पहलगाम हमले में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की भूमिका पर निशाना साधा। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि जनरल मुनीर एक कट्टर धार्मिक विचारधारा वाले व्यक्ति है। आज के समय पाकिस्तान की सेना एक चरमपंथी धार्मिक सोच से प्रेरित है। कुछ लोगों की सोच-विचार उनके आचरण से जुड़ जाते हैं।
इंटरव्यू के दौरान जयशंकर स्पष्ट शब्दों में जवाब दिया है कि भारत के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा है कि, किसी भी सरकार के लिए अपने देश की भौगोलिक सीमा की सुरक्षा करना पहला कर्तव्य है।
एस जयशंकर ने डच मीडिया एजेंसी एनओएस को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। विदेश मंत्री ने पहलगाम हमले को लेकर कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किया गया यह हमला टारगेट किलिंग की मंशा से की गई थी।
पाकिस्तान से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि “पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध काफी लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं। आजादी के तुरंत बाद ही पाकिस्तान भारत में अपनी फौज भेजी थी और पहले कहा था कि यह उनके आदमी नहीं हैं, बाद में वह पाकिस्तानी सेना के लोग ही निकले।
जयशंकर ने आगे कहा,” हम पाकिस्तान के साथ आतंकवाद पर गंभीर तौर पर बात करके इसे खत्म करना चाहते हैं। जहां तक कश्मीर की बात है तो यह भारत का हिस्सा है। कोई भी देश अपने हिस्से को लेकर दूसरे देश से बात नहीं करता। लेकिन कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के पास अनाधिकृत तौर पर है।”

Popular Articles