ग्रीस के डोडेकेनीज द्वीप क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी ये झटके तुर्किये तक महसूस किए गए। तुर्किये में भी भूकंप के झटकों से धरती हिल उठी है।
रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की गहराई 68 किलोमीटर थी। ग्रीस की सीमा तुर्की से लगती है, इसलिए ऐसे में तुर्की में भारी तबाही की संभावना है। तुर्किये के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में यूएई समयानुसार सुबह 3:17 बजे यह भूकंप दर्ज किया गया।
तुर्किये में हर दूसरे महीने भूकंप के झटके लगते रहते हैं और इस क्षेत्र को भूकंप के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक स्थानों में से एक माना जाता है। तुर्किये के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) के आंकड़ों के अनुसार अकेले साल 2020 में 33,000 से अधिक भूकंप की घटनाएं यहां देखने को मिली, जिनमें से 322 की तीव्रता 4.0 से भी अधिक थी।
वहीं इससे दो दिन पहले पाकिस्तान में 4.2 मापी गई है। दो दिनों पहले भी पाकिस्तान में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। महसूस किए गए भूकंप के तेज झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.2 थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पाकिस्तान में दोपहर 1 बजकर 37 मिनट पर भूकंप आया था।
ग्रीस में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, तुर्किए तक महसूस किए गए झटके; दहशत में घरों से भागे लोग
