Saturday, November 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

खो खो प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी पीएसी ने कब्जा किया टाफी पर

मुख्य अतिथि आईजी ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया, तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन

रुद्रपुर।31वीं वाहिनी पीएसी में चल रही द्वितीय प्रादेशिक अंतर जनपदीय, वाहिनी पुलिस कबड्डी क्लस्टर जिम्नास्टिक, फैंसिंग,खोखो पुरुष,महिला प्रतियोगिता का समापन हो गया‌। समापन के मौके पर पहुंची मुख्य अतिथि आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने विजेता टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। सेनानायक आईपीएस पंकज भट्ट व आयोजन सचिव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उनके सफल प्रयासों की अफजाही की। सेनानायक पंकज भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता का सफल रहा। उन्होंने बताया कि खो खो प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी पीएसी की टीम विजयी रही‌। इस मौके पर उप सेनानायक 31वीं मिथलेश कुमार सिंह,उप सेनानायक वीर सिंह, सहायक सेनानायक 31वीं वाहिनी तपेश कुमार चन्द्र, सहायक सेनानायक 46वीं वाहिनी प्रतिभा भट्ट,उमेश कुमार सोनकर,खुर्शीद अली, दया चंद रजवार, गिरीश चंद्र जोशी, श्यामपाल सिंह,भूपेश चंद्र पांडे समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के फाइनल परिणाम—-
कबड्डी प्रतियोगिता में
1- जनपद हरिद्वार प्रथम।
2- 40वी वाहिनी पीएसी द्वितीय।
3- आईआरबी द्वितीय, 31वी वाहिनी पीएसी तृतीय स्थान।
खो-खो (पुरुष वर्ग) –
1- 31वी वाहिनी पीएसी प्रथम
2- जनपद ऊधमसिंहनगर द्वितीय।
3- 40वी वाहिनी पीएसी- तृतीय।
खो-खो (महिला वर्ग) जिला ऊधमसिंहनगर प्रथम स्थान पर रही।
जिम्नास्टिक
1- 31वी वाहिनी पीएसी प्रथम।
2- 46वी वाहिनी पीएसी- द्वीतीय।
3- आईआरबी प्रथम तृतीय।
सर्वोत्तम जिम्नास्टर का. आशुतोष रावत, 46वी वाहिनी पीएसी रहे।

Popular Articles