Friday, June 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी मिगुएल उरीबे को गोली मारी गई

कोलंबिया में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इसी बीच चुनाव में ताल ठोक रहे 39 वर्षीय युवा प्रत्याशी मिगुएल उरीबे को गोली मारे जाने की खबर है। उरीबे को राजधानी बोगोटा में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारी गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।बोगोटा में उरीबे को गोली मारे जाने के संबंध में आई सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबिया की राष्ट्रीय पुलिस ने कहा, उरीबे को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। कोलंबियाई सरकार ने बयान जारी कर उरीबे पर शनिवार (स्थानीय समय) को हुए हमले की निंदा की।राजधानी बोगोटा के मेयर कार्लोस गलान ने कहा, फोंटीबोन जिले में हमले के बाद उरीबे को आपातकालीन चिकित्सा देखभाल सुविधाएं मुहैया कराई गई है। कोलंबिया की राजधानी में ‘अस्पतालों के पूरे नेटवर्क’ को अलर्ट रखा गया है।मेयर ने बताया कि अगर उरीबे को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भी भेजने की नौबत आने पर भी स्थानीय प्रशासन पूरी तरह तैयार है। चिकित्सा के तमाम आपात बंदोबस्त किए जा रहे हैं। बोगोटा के मेयर ने इस बात की पुष्टि भी की है कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Popular Articles