प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेंगे। वे दाहोद, भुज और गांधीनगर में 53,414 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पीएम मोदी की पहली प्रदेश यात्रा है। गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 26 मई को भुज में प्रधानमंत्री मोदी 53,414 करोड़ रुपये की लागत वाली 33 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित होंगी और इनका कार्य ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग, सड़क एवं भवन विभाग, जल आपूर्ति विभाग, पवित्र यात्रा धाम विकास बोर्ड, पावर ग्रिड और दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण सहित प्रमुख विभागों और बोर्डों की ओर से किया जाएगा। पीएम मोदी दाहोद में रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप में लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग शॉप का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण रेल मंत्रालय ने 21,405 करोड़ रुपये की लागत से किया है। प्रधानमंत्री ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत विकसित पहला 9000 एचपी लोकोमोटिव इंजन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही, वह 2,287 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें आनंद-गोधरा, मेहसाणा-पालनपुर और राजकोट-हदमतिया रेलवे लाइनों का दोहरीकरण, साबरमती-बोटाड रेलवे लाइन का 107 किलोमीटर विद्युतीकरण और कलोल-कडी-कटोसन रेलवे लाइन का आमान परिवर्तन शामिल है। इस तरह रेलवे से संबंधित कार्यों का कुल मूल्य 23,692 करोड़ रुपये हो जाएगा। पीएम मोदी 181 करोड़ रुपये की लागत वाली चार जूठ सुधरना पानी पूर्वा योजना का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य महिसागर और दाहोद के निवासियों के लिए स्वच्छ पेयजल तक पहुंच सुनिश्चित करना है। इन योजनाओं से 193 गांवों और एक कस्बे को लाभ मिलेगा, जिससे 4.62 लाख की आबादी को प्रति व्यक्ति प्रति दिन 100 लीटर (एलपीसीडी) की दर से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इससे 39 गांवों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा।