अलास्का से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अलेउशियन द्वीपों के पास समुद्र में 3,000 गाड़ियों (जिसमें 800 इलेक्ट्रिक वाहन भी थे) को मैक्सिको ले जा रहा एक कार्गो जहाज मॉर्निंग मिडास अचानक आग की चपेट में आ गया। आग लगने पर 22 क्रू मेंबर्स को जहाज छोड़कर अपनी जान बचानी पड़ी। सभी को पास ही मौजूद कोस्को हेलास नामक व्यापारिक जहाज ने सुरक्षित बचा लिया।
मीडिया रिपोर्ट की अनुसार आग सबसे पहले जहाज के पिछले हिस्से (स्टर्न) में लगी, जहां इलेक्ट्रिक गाड़ियां लदी थीं। आग को देखते ही क्रू ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। अंत में न्हें लाइफबोट के जरिए जहाज से कूदना पड़ा। बता दें कि ये घटना जब हुई उस वक्त जहाज अडाक द्वीप से 490 किमी दूर था।
वहीं मामले में जोडिएक मैरीटाइम कंपनी ने कहा कि अब रेस्क्यू और सल्वेज ऑपरेशन के लिए टगबोट भेजा जा रहा है। कोस्ट गार्ड और अन्य एजेंसियां जहाज को समुद्र से निकालने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की योजना बना रही हैं।
गौरतलब है कि यह जहाज यांताई, चीन से 26 मई को रवाना हुआ था और लाजारो कार्डेनास, मैक्सिको जा रहा था। इस घटना ने समुद्री जहाजों पर इलेक्ट्रिक वाहनों से लगने वाली आग को लेकर फिर से चिंता बढ़ा दी है, खासकर जब पिछले साल एक डच जहाज पर ऐसी ही आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।