झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सोमवार को दिल्ली से ‘गायब’ होने के आरोपों के बीच वे मंगलवार दोपहर को रांची पहुंचे। बताया गया है कि उनके घर के आसपास 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है। वहीं, विधायकों ने उनके आवास में पहुंचना शुरू कर दिया है। आज सुबह ही राज्यपाल के साथ बैठक के बाद डीजीपी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पूरे राज्य में 7000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।