Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हार्वर्ड के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच करेगा अमेरिका, जारी हुआ आदेश

अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करने वाले छात्रों और अब और सख्ती का सामना करना पड़ेगा। दरअसल अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड के लिए आवेदन करने वाले विदेशी छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट की समीक्षा करने का फैसला किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश पर विदेश मंत्री मार्को रुबियो के हस्ताक्षर हैं। छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट में इस बात की जांच की जाएगी कि आवेदक ने कभी यहूदी विरोध और हिंसा का समर्थन तो नहीं किया है और अगर सोशल मीडिया में ऐसे संकेत मिलते हैं तो उस छात्र का वीजा रद्द करने का निर्देश दिया गया है।

निर्देश में कहा गया है कि इस कवायद से उन आवेदकों की पहचान हो सकेगी, जो पहले भी गलतियां कर चुके हैं। ये दिशा-निर्देश अमेरिका के सभी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को भेज दिए गए हैं और ये तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है। फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया गया है और बाद में इसे बड़े पैमाने पर लागू करने की योजना है। हालांकि अभी तक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय के कैंपस में यहूदी विरोध को बढ़ावा दिया जा रहा है और यूनिवर्सिटी प्रशासन चीन की सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। हालांकि हार्वर्ड ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। ट्रंप प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के 2.6 अरब डॉलर के संघीय फंड पर भी रोक लगा दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वे यूनिवर्सिटी को मिली टैक्स छूट को भी खत्म करने पर विचार कर रहे हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने हार्वर्ड को अपने विदेशी छात्रों की संख्या 15 प्रतिशत तक सीमित करने का कहा है। अभी हार्वर्ड में 100 देशों के करीब 27 प्रतिशत विदेशी छात्र पढ़ाई करते हैं। वहां अभी करीब 6800 विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, इनमें से 788 छात्र भारतीय हैं।

Popular Articles