बनभूलपुरा हिंसा के बाद, नैनीताल में अब किसान आंदोलन के कारण सैलानियों की आवाजाही कम हो रही है। सप्ताहांत के मौके पर रविवार को पर्यटक स्थलों पर रौनक नहीं थी। ऐसे में पर्यटन कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है।
फरवरी में वैलेंटाइन वीक के दौरान नैनीताल पर्यटकों के बीच बहुत ही लोकप्रिय रहता है। लेकिन आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद, पर्यटन को नकारात्मक प्रभाव पड़ा और सैलानियों ने पहाड़ की ओर रुख नहीं किया। हल्द्वानी हिंसा मामला ठंडा होने के बाद अचानक किसान आंदोलन शुरू हो गया।