हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने के बहुचर्चित मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में निर्धारित सुनवाई को स्थगित कर दिया गया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी। अदालत में निर्णय से पहले प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां कर रखी हैं। हल्द्वानी और आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है, जहां हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारी लगातार मैदान में, सुरक्षा पर पैनी नजर
हल्द्वानी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार स्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी/क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी और प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी सहित कई अधिकारी मौके पर तैनात हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि संदिग्ध गतिविधियों या माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई होगी।
एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने स्वयं संभाला मोर्चा
नैनीताल एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं और हर बिंदु पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का अक्षरशः पालन कराना और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूरे क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से घेराबंदी कर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ाई गई है। रेल सुरक्षा बल (RPF) और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात रखे जाएंगे।
बनभूलपुरा और आसपास के क्षेत्रों में सख्त सुरक्षा, कई मार्ग जीरो जोन घोषित
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने के बावजूद पुलिस ने बनभूलपुरा सहित कई इलाकों को जीरो जोन घोषित कर दिया है। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के मद्देनज़र पुलिस ने शहर का विस्तृत रूट डायवर्जन प्लान भी लागू कर दिया है।
एसपी ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक यह प्लान प्रभावी रहेगा। नैनीताल जिले में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक भारी और आवश्यक सेवा वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा उन्हें जिले की सीमाओं पर ही रोक दिया जाएगा।
रूट डायवर्जन की विस्तृत व्यवस्था
– रामपुर और रुद्रपुर से आने वाले वाहन पंतनगर तिराहा–दिनेशपुर मोड़ से डायवर्ट होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के नए बाईपास मार्ग से पंतनगर, नगला तिराहा, किच्छा, सितारगंज और खटीमा की ओर भेजे जाएंगे।
– पर्वतीय इलाकों से मैदानी क्षेत्रों की ओर आने वाले वाहन चंपावत होकर टनकपुर रोड का उपयोग करेंगे।
– रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली और कैंचीधाम की ओर जाने वाले वाहन गन्ना सेंटर–शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर व गौलापार रोड का इस्तेमाल करेंगे।
– अन्य शहरों की ओर जाने वाले वाहन देवलचौड़ तिराहा से छड़ायल चौराहा होते हुए सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहा और फिर लालडांठ से पनचक्की मार्ग का उपयोग करेंगे।
– रामनगर और बाजपुर मार्ग के वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर मंगोली के रास्ते भेजे जाएंगे, जबकि अन्य वाहन ऊंचापुल चौराहा और लालडांठ से पनचक्की होते हुए नरीमन की ओर भेजे जाएंगे।
क्षेत्र में लागू की गई बीएनएसएस की धारा 135 और 172
बनभूलपुरा क्षेत्र घनी आबादी और संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 135 और 172 को लागू कर दिया है। धारा 135 हमले या आपराधिक बल के माध्यम से गलत तरीके से किसी को बंधक बनाने से संबंधित है, जबकि धारा 172 पुलिस के वैध निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराती है। इन धाराओं के लागू होने से पुलिस को कानून व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर तत्काल और कठोर कार्रवाई का अधिकार मिल जाता है।
अर्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त बैठक
सोमवार शाम एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी की अध्यक्षता में आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट संजीत कुमार और सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनमोहन सिंह के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा रणनीति की समीक्षा की गई और अर्धसैनिक बलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए।
सुनवाई की नई तारीख घोषित होने के बाद अब 10 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है, जबकि हल्द्वानी में सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता अपने उच्चतम स्तर पर बनी रहेगी।




