नैनीताल जिले में निकाय चुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न हो गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने जानकारी दी कि जिले में कुल 71.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
जिले के विभिन्न शहरों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा।
हल्द्वानीः 65.32 प्रतिशत
नैनीतालः 55.69 प्रतिशत
रामनगरः 69.40 प्रतिशत
भीमतालः 69.62 प्रतिशत
भवालीः 71.04 प्रतिशत
लालकुआंः 83.12 प्रतिशत
मतदान के बाद की प्रक्रिया
मतदान संपन्न होने के बाद जिले की 402 पोलिंग पार्टियां सकुशल वापस लौट आईं। सभी पोलिंग पार्टियों ने मतपेटियां और अन्य आवश्यक सामग्री निर्वाचन अधिकारियों को सौंप दी है। इसके बाद स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया।
हल्द्वानी में हुआ 65.32 % मतदान, नैनीताल में लालकुआं रहा सबसे आगे
