Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हरिद्वार समेत तीन और नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की मतगणना रात भर जारी रही। जिसके बाद अब तीन और निगमों, हरिद्वार, काशीपुर ओर रुड़की पर भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई है। देहरादून में मतगणना अभी जारी है। यहां भाजपा के सौरभ थपलियाल आगे चल रहे हैं।

अभी तक जारी नतीजों में ये बने मेयर
• अल्मोड़ा में भाजपा के अजय वर्मा
• हल्द्वानी से भाजपा के गजराज बिष्ट
• पिथौरागढ़ में भाजपा की कल्पना देवलाल
• श्रीनगर में निर्दलीय आरती भंडारी
• कोटद्वार में भाजपा के शैलेंद्र सिंह रावत
• रुद्रपुर से भाजपा का विकास शर्मा
• ऋषिकेश से भाजपा के शंभू पासवान
• काशीपुर से भाजपा के दीपक बाली
• रुड़की से भाजपा की अनिता देवी अग्रवाल
• हरिद्वार से भाजपा की किरण जैसल

Popular Articles