Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

हरिद्वार में आज रात से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। रविवार की रात 12 बजे से सोमवार को स्नान संपन्न होने तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अफसरों को जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं। एसपी यातायात पंकज गैरोला ने बताया, सोमवती स्नान को लेकर रूट प्लान जारी कर दिया गया है। कई राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए रूट और पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं। दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक होते हुए हरिद्वार आएंगे और अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे। अत्यधिक दबाव बढ़ने पर मंगलौर से नगला इमरती अंडरपास, लंढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, एसएम तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया पार्किंग बैरागी कैंप में भेजा जाएगा। पंजाब, हरियाणा से आने वाहन सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक, एनएच 344 होते हुए नगला इमरती, कोर काॅलेज, बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी से हरिद्वार आएंगे और अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।दिल्ली से आने वाली पर्यटक बस, ट्रैक्टरट्रालियों को ऋषिकुल मैदान, सेफ पार्किंग, हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क किया जाएगा। यूपी के नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौकी, चंडीचौक होते हुए दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क कराए जाएंगे। देहरादूनऋषिकेश से आने वाले वाहनों को नेपालीफार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा से मोतीचूर पार्किंग में भेजा जाएगा।

Popular Articles