हरिद्वार की पवित्र हरकी पैड़ी पर आज ‘नदी उत्सव’ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आज का दिन मेरे जीवन में बेहद खास है, क्योंकि ठीक चार साल पहले मेरी पार्टी ने मुझे उत्तराखंड राज्य का मुख्य सेवक बनने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इन चार वर्षों में कई चुनौतियां सामने आईं, लेकिन हर चुनौती ने हमें एक नया अवसर दिया।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तराखंड को गर्व और स्वाभिमान की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया है।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही, जिन्होंने मां गंगा की महिमा का गुणगान किया और नदी संरक्षण का संकल्प लिया।