लोकसभा चुनाव के नतीजों पर टिप्पणी करने से बचते हुए अमेरिका ने कहा कि चुनावी मामले भारतीय लोगों को तय करना है। अमेरिका भारत में हुए इस चुनाव का जश्न मना रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक प्रेस ब्रीफिंग के जरिए इसकी जानकारी दी। एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने जब उनसे पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे अन्य धर्म असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मैथ्यू मिलर ने कहा, “चुनावी मुद्दे भारतीय लोगों को तय करने हैं। हम भारत में हुए चुनाव का जश्न मनाते हैं। किसी भी देश में यह चुनावी मताधिकार का सबसे बड़ा प्रयोग था।” उन्होंने आगे कहा, “इस चुनाव में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसपर हम टिप्पणी करें।” नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसी के साथ भारत में लगातार तीसरी बार भाजपा नीत एनडीए की सरकार बन चुकी है। चार जून को जारी लोकसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार, एनडीए ने 293 सीटों पर जीत हासिल की। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद पीएम मोदी देश के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन चुके हैं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली।





