Saturday, December 21, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

स्वास्थ्य विभाग को मिले 197 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी

स्वास्थ्य विभाग को 197 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) मिल गए हैं। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने द्वितीय चरण की काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इन सभी चयनित सीएचओ की शीघ्र ही आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनाती दी जाएगी।प्रदेश सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में शत-प्रतिशत सीएचओ की तैनाती करने का लक्ष्य रखा है। स्वास्थ्य विभाग की मांग पर विश्वविद्यालय ने सीएचओ के 238 पदों के लिए द्वितीय चरण काउंसलिंग आयोजित कर 197 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। जिन्हें शीघ्र ही जिलावार तैनाती दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों में से अल्मोड़ा जनपद में 16, बागेश्वर 17, चमोली 16, चंपावत 5, देहरादून 40, हरिद्वार 22, नैनीताल 14, पौड़ी में 31, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में एक, ऊधमसिंह नगर में 15 व उत्तरकाशी जिले में 6 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।बता दें कि विभाग ने 1683 पदों के सापेक्ष 1515 सीएचओ की तैनाती कर दी है। जिसमें से कुछ अभ्यर्थियों का चयन नर्सिंग अधिकारी के पद पर हो जाने से सीएचओ के पद खाली हो गए थे। जिससे विभाग ने विश्वविद्यालय को सीएचओ के खाली पद भरने के लिए काउंसलिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी।

Popular Articles