कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा धर्म और जातिवाद की राजनीति कर रही है। समाज को बांटने से देश का भला कभी नहीं हो सकता है। माहरा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज को बांटने के लिए धर्म और जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं। चुनावी भाषणों से समाज में केवल वैमनस्यता, कटुता और समाज को बांटने का वातावरण बन सकता है। लेकिन देश का भला नहीं हो सकता है। पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल की नाकामियों को छिपाने के लिए धर्म और जाति के नाम जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।