राष्ट्रीय खेलों के तहत बुधवार को शूटिंग प्रतियोगिता के क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन कर आठ-आठ महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई है। बृहस्पतिवार को यह खिलाड़ी पदक जीतने के लिए लक्ष्य पर निशाना लगाएंगे।महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के त्रिशूल शूटिंग रेंज में हुई महिला वर्ग की एयर राइफल प्रतियोगिता में हरियाणा की रमिता ने 634.9 स्कोर कर पहला, महाराष्ट्र की आर्य बोरसे ने 634.5 स्कोर के साथ दूसरा और तमिलनाडु की नर्मदा राजू ने 633.0 स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल कर फाइनल में जगह पक्की की है। इसके अलावा केरल के विदरसा के विनोद ने 633.0, मध्य प्रदेश की श्रेया अग्रवाल ने 632.0, गुजरात की एलावेनिल वलारिवन ने 631.9, कर्नाटनक की मेघना सज्जनर ने 631.2 और ओडिशा की मान्यता सिंह ने 630.1 स्कोर के साथ शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश किया।वहीं, पुरुष वर्ग की रैपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता में 587 स्कोर के साथ पंजाब के विजयवीर सिंह सिद्धू पहले, 582 स्कोर के साथ हरियाणा के अनीश भानवाला दूसरे और 579 स्कोर के साथ सर्विसेज के नीरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा राजस्थान के भावेश शेखावत ने 579, सर्विसेज के ओंकार सिंह ने 577 और सर्विसेज के ही गुरप्रीत सिंह ने 574 स्कोर कर फाइनल में जगह बनाई है।