इस वर्ष नौ जुलाई को केदारनाथ विस की विधायक शैलारानी रावत के निधन से यह सीट खाली हो गई थी। जिसके लिए आज मतदान हो रहा है। आज केदारनाथ विधानसभा के 90 हजार से ज्यादा मतदाताकेदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में शाम 5 बजे तक 58.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कई बूथों पर अभी भी मतदाताओं की लाइन लगी हुई है।केदारनाथ विस में महिला मतदाता हमेशा से निर्णायक रहे हैं। वर्ष 2002 से 2022 तक हुए विस चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही है। दोपहर तीन बजे तक 47 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, दोपहर बाद भी मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए लंबी लाइन लगी है। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।केदारनाथ विस उप चुनाव केदारनाथ मंदिर तक सीमित होकर गया। पूरे प्रचार में कांंग्रेस ने सरकार पर केंदारनाथ मंदिर को लेकर निशाना साधा। वहीं, सरकार भी ज्यादातर मौकों पर सफाई देती रही, जिसके चलते जनता से जुड़े सड़क, स्वास्थ्य, संचार, शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दे इस अहम चुनाव में गौंण होकर रह गए। अन्य प्रत्याशियों ने भी जनता की नब्ज नहीं पकड़ी।