लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग सख्ती बरत रहा है। इसी क्रम में आयोग ने मेघालय में वॉयस ऑफ द पीपुल्स पार्टी (वीपीपी) को उसके समर्थकों द्वारा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल, वीपीपी के समर्थकों पर कई स्थानों पर सार्वजनिक सभाओं के दौरान नारे लगाकर सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चुनाव प्रचार को बाधित करने का आरोप है। वहीं, शिलांग संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एससी साधु ने भी वीपीपी प्रमुख अर्देंट बसाइवमोइत को एक नोटिस जारी किया है। दरअसल, एनपीपी उम्मीदवार अंपारीन लिंगदोह के चुनाव एजेंट ने वीपीपी पर आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके फर्जी खबरें फैला रही है। अधिकारी ने बताया कि बसाइवमोइत से 12 अप्रैल तक जवाब देने को कहा गया है। अगर तय समय में जवाब नहीं दिया तो उनकी पार्टी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।